बिसरख पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर चोर गिरफ्तार, 11 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद
- Nov-17-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
सेंट्रल नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। थाना बिसरख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 11 चोरी के वाहन और दो अवैध चाकू बरामद किए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान विनय उर्फ छोटा राजा (24 वर्ष), विपिन उर्फ कलुआ (22 वर्ष) और सुमित उर्फ नेपाली (19 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर सुपरकास्ट के पास कच्ची सड़क, बिसरख थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार गिरोह के सदस्य अत्यंत शातिर थे और एक से दो मिनट के भीतर मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर मोटरसाइकिल चोरी कर लेते थे। इसके बाद वे चोरी के वाहनों को कम दामों में बेच देते थे। पुलिस द्वारा इनके कब्जे/निशानदेही से चोरी की 09 मोटरसाइकिल (अधिकतर स्प्लेंडर प्लस) और 02 स्कूटी एक्टिवा बरामद की गई हैं। इसके अतिरिक्त, अभियुक्त विनय और विपिन के पास से एक-एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया है।
बरामद किए गए सभी 11 वाहन दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किए गए थे, जिनके संबंध में तीनों शहरों के अलग-अलग थानों में अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला गया है। अभियुक्त विनय उर्फ छोटा राजा, विपिन उर्फ कलुआ और सुमित उर्फ नेपाली के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। तीनों ही पूर्व में भी चोरी और अवैध गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
थाना बिसरख पुलिस द्वारा इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में गहनता से कार्रवाई की जा रही है।