ग्रेटर नोएडा में ट्रैफिक पुलिस का बड़ा अभियान, 100 से ज़्यादा ऑटो सीज
- May-14-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऑटो रिक्शा चालकों के खिलाफ एक विशेष और सघन अभियान चलाया है। इस कार्रवाई के दौरान, विशेष रूप से व्यस्त परीचौक क्षेत्र में मानकों के विपरीत चल रहे ऑटो रिक्शा को निशाना बनाया गया। जिसके दौरान लगभग 100 से अधिक ऑटो रिक्शा को सीज कर दिया गया।
यातायात पुलिस की इस अचानक और बड़ी कार्रवाई से परीचौक और उसके आसपास मौजूद ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया और कई चालक अपने वाहनों को लेकर भागते हुए देखे गए, जिससे मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान मुख्य रूप से ऑटो रिक्शा में निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी बिठाने (ओवरलोडिंग), गलत दिशा (रॉंग साइड) में वाहन चलाने और प्रदूषण मानकों या अन्य आवश्यक दस्तावेजों जैसे अनिवार्य मानकों को पूरा न करने वाले ऑटो रिक्शा के खिलाफ चलाया गया। ये उल्लंघन न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं बल्कि शहर की यातायात व्यवस्था को भी बाधित करते हैं। यह इस अभियान के दौरान एसीपी ट्रैफिक ग्रेटर नोएडा राकेश प्रताप सिंह और टीआई प्रफुल्ल श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में ट्रैफिक पुलिस बल मौजूद रहा।
ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन चालक को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।