सुखबीर सिंह बादल पर हमला: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में फायरिंग

अमृतसर  (जीएन न्यूज़, संवाददाता ) । 

अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला हुआ है। इस दौरान फायरिंग की घटना भी सामने आई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी है और मामले की जांच जारी है।

सुखबीर सिंह बादल पर हमला: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में चली गोलियां, आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल और पार्टी के अन्य नेता 'सेवा' में जुटे थे। यह सेवा 2 दिसंबर को श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा दिए गए धार्मिक दंड के तहत की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी नारायण सिंह चौड़ा ने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की।

सुरक्षाकर्मियों की मुस्तैदी के चलते हमलावर को समय रहते काबू कर लिया गया, जिससे बादल बाल-बाल बच गए। घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, और मामले की जांच की जा रही है।