अमेरिका ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- भारत को आतंकवाद के खिलाफ पूरा समर्थन देंगे
- May-06-2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है। अब अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर माइक जॉनसन ने भी इस हमले की आलोचना करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका उसके साथ खड़ा है। उन्होंने भारत को अमेरिका का प्रमुख साझेदार बताते हुए दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को भी अहम बताया।
कैपिटल हिल में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान माइक जॉनसन ने कहा कि अमेरिका को भारत में घट रही घटनाओं को लेकर गहरी संवेदना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग मजबूत होगा और अमेरिका, भारत के आतंकवाद विरोधी प्रयासों का हरसंभव समर्थन करेगा।
जॉनसन ने यह भी कहा कि भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार भी भारत के साथ संबंधों को विशेष महत्व देती थी और आतंकवाद से निपटने के लिए ज्यादा संसाधन झोंकने के लिए तैयार थी।
इस हमले को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भी भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बात की थी। उन्होंने भारत को भरोसा दिलाया कि अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत का विश्वसनीय सहयोगी बना रहेगा। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को अमेरिका का पूरा समर्थन भी दोहराया।
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने भी राष्ट्रपति ट्रंप के हवाले से कहा कि अमेरिका भारत और पाकिस्तान के बीच क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने की अपील करता है। उन्होंने दोनों देशों से संयम और जिम्मेदारी भरा व्यवहार करने की मांग की।