संभल दौरे से पहले सपा नेताओं पर प्रशासन की सख्ती, घरों के बाहर तैनात की गई पुलिस

 

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।

शनिवार सुबह राजधानी लखनऊ में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। इसी तरह, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव के डालीबाग स्थित आवास के बाहर भी पुलिस की तैनाती की गई है। सपा के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

लाल बिहारी यादव ने बताया कि उन्हें संभल के जिलाधिकारी (डीएम) का एक पत्र दिया गया है, जिसमें 10 दिसंबर तक जिले में प्रवेश पर रोक का जिक्र है। इसके साथ ही, सपा अध्यक्ष श्यामलाल पाल के आवास पर भी पुलिस तैनात कर दी गई है।

पुलिस का पहरा रात से जारी
वृंदावन योजना के सेक्टर-11 स्थित नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के आवास पर शुक्रवार रात से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया था, जो अब भी वहां मौजूद है। पांडेय को भी डीएम का पत्र सौंपा गया है, जिसमें बिना अनुमति किसी भी बाहरी व्यक्ति, संगठन, या जनप्रतिनिधि का 10 दिसंबर तक संभल में प्रवेश प्रतिबंधित बताया गया है।

Others Related News