उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पहुँचे ग्रेटर नोएडा, गुर्जर समाज के पन्ना धाय के अमर बलिदान दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
- Mar-24-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रेटर नोएडा के बादलपुर क्षेत्र के बम्बावड़ गांव में आयोजित गुर्जर समाज के पन्ना धाय के अमर बलिदान दिवस कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र नागर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, नकुड विधायक मुकेश चौधरी समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए।
माँ पन्ना धाय गुर्जरी की जयंती के अवसर पर आयोजित इस अमर बलिदानी दिवस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उनके बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि पन्ना धाय का बलिदान मातृभूमि के प्रति अटूट प्रेम और समर्पण का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
उपस्थित नेताओं ने भी पन्ना धाय के जीवन और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में गुर्जर समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पन्ना धाय को नमन किया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान की भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया गया।