नोएडा पुलिस मुठभेड़: दुपहिया वाहन चोर और मोबाइल स्नैचर घायल गिरफ्तार, चोरी की बाइक और हथियार बरामद
- Apr-14-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना फेस-1 पुलिस और एक दुपहिया वाहन चोर/मोबाइल फोन स्नैचर के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 12 अप्रैल, 2025 को थाना फेस-1 पुलिस सेक्टर-15ए के पीछे गंदे नाले को जाने वाली सड़क पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी सेक्टर-16 की तरफ से एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह नहीं रुका और अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर भागने लगा।
पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाश की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। इस पर उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया।
घायल बदमाश की पहचान राजू उर्फ रॉकी पुत्र मोहन सिंह, निवासी प्रगति विहार, खोड़ा कॉलोनी, थाना खोड़ा, जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी/लूट के 02 मोबाइल फोन, चोरी की एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल और एक अवैध तमंचा मय 01 जिंदा और 01 खोखा कारतूस बरामद किया है। बरामद मोटरसाइकिल के संबंध में थाना फेस-3 नोएडा पर पहले से ही चोरी का मामला दर्ज है।
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास और साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। आरोपी राजू उर्फ रॉकी पर पहले से ही विभिन्न थानों में चोरी, आर्म्स एक्ट और गुंडागर्दी सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के विभिन्न थानों में कुल 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस सफल मुठभेड़ के लिए थाना फेस-1 पुलिस टीम की सराहना की है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।