पारिवारिक कलह से परेशान होकर CISF जवान ने खुदकुशी की, सर्विस राइफल से मारी गोली
- Aug-12-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )
ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित एनटीपीसी प्लांट में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। ड्यूटी पर तैनात CISF के एक जवान ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर खुद को अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
मृतक जवान की पहचान दीपंकर बाराहने के रूप में हुई है, जो असम के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, दीपंकर अपनी पत्नी के साथ रहते थे और पिछले कुछ समय से उनका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। शुरुआती जांच में पुलिस ने इस विवाद को ही आत्महत्या का मुख्य कारण माना है।
मिली जानकारी के अंजसार घटना सोमवार की है, जब दीपंकर एनटीपीसी के गेट नंबर 3 पर चेकिंग पॉइंट पर ड्यूटी पर तैनात थे। उन्होंने ड्यूटी पॉइंट के पास बने बाथरूम में खुद को बंद कर लिया और अपनी सर्विस राइफल से गोली मार ली। गोली की आवाज सुनते ही साथी जवानों में अफरा-तफरी मच गई। जब तक वे कुछ समझ पाते और दरवाजा तोड़कर अंदर जाते, तब तक दीपंकर की मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही थाना जारचा पुलिस मौके पर पहुंची। एडिशनल डीसीपी ने बताया कि उन्हें विजिलेंस सीआईएसएफ के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली थी। उन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान सीआईएसएफ और एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। पुलिस ने फिलहाल आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।