प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 125वें संस्करण को भाजपा ग्रेटर नौएडा मण्डल के सभी 118 बूथों पर सुना गया
- Sep-01-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 125वें संस्करण को भाजपा ग्रेटर नौएडा मण्डल के सभी 118 बूथों पर सुना गया। मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी के नेतृत्व में और मन की बात प्रोग्राम के संयोजक मुकेश दीक्षित मंडल महामंत्री ग्रेटर नोएडा और उनकी समस्त टीम के नेतृत्व में शत प्रतिशत सुना गया और सरल ऐप पर अपलोड भी किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” के 125वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित करते हुए इन विशेष बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।
उन्होंने हाल की बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए राहत व बचाव कार्यों में लगे दलों की सराहना की। प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित डे-नाइट क्रिकेट मैच और खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल को नई उम्मीदों का प्रतीक बताया।
युवा प्रतिभाओं के लिए “प्रतिभा सेतु” डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म की घोषणा की गई, जो UPSC जैसी परीक्षाओं में सफल न हो पाए युवाओं को निजी क्षेत्र से अवसर दिलाएगा। उन्होंने ‘सोलर दीदी’ देवकी देवी (बिहार) के नवाचार, शहडोल (म.प्र.) के फुटबॉल खिलाड़ियों को मिले अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण अवसर और कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना का विशेष उल्लेख किया।
प्रधानमंत्री ने भारतीय संस्कृति के वैश्विक प्रसार, ‘वोकल फॉर लोकल’ और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर बल देते हुए कहा कि हर नागरिक को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने में गर्व महसूस करना चाहिए।