गौतम बुद्ध नगर में 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान की खुली पोल

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता )  : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे 'नो हेलमेट, नो फ्यूल' अभियान की गौतम बुद्ध नगर में पहले ही दिन पोल खुल गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला बताया था, लेकिन ज़मीन पर इसकी हकीकत कुछ और ही नज़र आई। पेट्रोल पंपों पर धड़ल्ले से बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा था। जब एक पेट्रोल पंप का जायजा लिया गया तो वहां बिना हेलमेट वाले बाइक सवारों की लंबी कतार देखी गई, जिन्हें बिना किसी रोक-टोक के पेट्रोल मिल रहा था। यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा था मानो सरकार के निर्देश केवल कागज़ों तक ही सीमित हैं।

इस बारे में जब पेट्रोल पंप कर्मचारियों से बात की गई तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा कि उनसे चूक हो गई और आगे से वे नियमों का सख्ती से पालन करेंगे। वहीं, बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आए बाइक चालकों ने भी अपनी गलती मानी। एक बाइक चालक ने कहा, "हमें हेलमेट पहनकर चलना चाहिए। आज हमारी गलती है, आगे से बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने नहीं आएंगे।"

मुख्यमंत्री ने इस अभियान का उद्देश्य लोगों को दंडित करना नहीं, बल्कि उन्हें जागरूक करना बताया था। लेकिन ज़मीनी स्तर पर जागरूकता की कमी साफ दिखाई दे रही है। यह घटना दर्शाती है कि सिर्फ नियम बनाने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनका सही से पालन कराना भी ज़रूरी है। सड़क सुरक्षा एक गंभीर मुद्दा है और हेलमेट पहनना जीवन बचाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस अभियान की सफलता के लिए प्रशासन, पेट्रोल पंप कर्मचारियों और आम जनता को मिलकर काम करना होगा।
 

Others Related News