सुरजपुर पुलिस ने शातिर दोपहियों वाहन चोर किया गिरफ्तार
- Sep-01-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता) : सूरजपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्कूटी चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी और एक अवैध चाकू बरामद हुआ है. आरोपी की पहचान कैलाश सिंह बघेल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति चोरी की स्कूटी पर घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर सूरजपुर थाना पुलिस ने जुनपत गोलचक्कर के पास घेराबंदी की और आरोपी कैलाश सिंह बघेल को धर दबोचा. पुलिस ने जब स्कूटी की जाँच की, तो उस पर एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी. तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध चाकू भी मिला.
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने यह स्कूटी 25 अगस्त को नोएडा के सेक्टर-8, थाना फेस-1 क्षेत्र से चुराई थी. स्कूटी चोरी के संबंध में फेस-1 थाने में पहले से ही मामला दर्ज है. आरोपी कैलाश सिंह बघेल, जो वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-5 में रह रहा था, कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस ने बताया कि कैलाश सिंह बघेल के खिलाफ दो अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी से और भी चोरी की वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।