इमोशनल वेल बीइंग पर कार्यशाला का सफल आयोजन। 

ग्रेटर नोएडा) जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेट एंड रिसर्च का परिसर संवेदनाओं, ज्ञान और प्रेरणा से आलोकित हो उठा, जब  "इमोशनल वेल बीइंग" पर एक प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ, जिसने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
इस ज्ञानवर्धक एवं जागरूकता बढ़ाने वाले सत्र की स्मृति स्वरूप, संस्थान की ओर से डॉ. आनंद राय, प्रोग्राम चेयरपर्सन एवं डॉ. अरविंद कुमार भट्ट, प्रोफेसर द्वारा दोनों अतिथियों को "ग्रीन ग्रीटिंग" के रूप में पौधे भेंट किए गए—जो विकास, उपचार और आशा का प्रतीक हैं ।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुश्री दिव्या शाह, हैप्पीफाई की सह-संस्थापक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित पत्रकार-से-इमोशनल वेल बीइंग प्रेरक बनी विशेषज्ञ, ने इमोशनल हाइजीन, इनर चाइल्ड,  सहानुभूति और अन्‍य व्‍यक्ति की भावनाओं को समझने की क्षमता जैसे विषयों पर चर्चा की और विभिन्न एक्टिविटीज मे हिस्सा लेकर नव आगंतुक छात्रों ने इमोशनल वेल बीइंग होने के लिए जरूरी सिद्धांतों को समझा।उनका संवाद ऊर्जा, जागरूकता और संवेदनशीलता से परिपूर्ण रहा।
सुश्री श्वेता ग्रोवर, परामर्श मनोवैज्ञानिक एवं प्रमाणित एनएलपी प्रैक्टिशनर, ने एंग्जाइटी, बॉडी इमेज, ,जेंडर   सेंसिटिविटी तथा लाइफ स्किल्स जैसे आधुनिक समय के महत्वपूर्ण मुद्दों पर व्यावहारिक और आत्मविश्लेषणात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।जिसने यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि "सफलता की यात्रा आत्म-समझ और भावनात्मक संतुलन से प्रारंभ होती है।"
कार्यक्रम के फैकल्टी कॉर्डिनेटर डॉ पूजा सिंह और  प्रोफेसर अमृता जैन थे। अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन हुआ। 
 

Others Related News