समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई

नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की जयंती सपा नोएडा महानगर कैंप कार्यालय सेक्टर 53 कंचनजंगा मार्केट में धूमधाम से मनाई।
सपा महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता ने कहा कि बाबा साहब ने संसार में समरसता, एकता का काम किया।  डॉ भीमराव आंबेडकर ने संविधान में अमीर-गरीब, छोटे-बड़े सभी के लिए एक वोट का प्रावधान किया था। गरीबों, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने की व्यवस्था के लिए उनके प्रयासों को भुलाया नहीं जा सकता।समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव जयकरण चौधरी व विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान ने कहा कि डॉ आंबेडकर ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में अहम भूमिका निभाई। बाबा साहब ने घोर अन्याय, अपमान को सहकर हम सभी को न्याय, सम्मान संविधान के माध्यम से दिया। वरिष्ठ नेता देवेंद्र गुर्जर ने कहा कि सामाजिक, आर्थिक गैर बराबरी को बाबा साहब खत्म करना चाहते थे, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए। उपाध्यक्ष मोहम्मद नौशाद व महिला सभा की अध्यक्ष शालिनी खारी ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि राजनैतिक सत्ता वह चाभी है, जिससे हर सामाजिक ताले खोले जा सकते है। महासचिव विकास यादव ने कहा कि बाबा साहब ने एक सुंदर संविधान दिया। इससे हम सबको समानता के रूप में जीने का हक है। भाजपा शासन में दलितो को नौकरियों से वंचित किया जा रहा है। बाबा साहब ने हमें विपरीत परिस्थितियों में एक पवित्र संविधान दिया। इस कार्यक्रम के उपरांत नोएडा महानगर संगठन की टीम नोएडा में बाबा साहब के लिए हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में महानगर अध्यक्ष डॉक्टर आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में भाग लिया।
आज के इस कार्यक्रम में मौजूद मुख्य लोगों में मोहम्मद तसलीम,रामवीर यादव, वीरपाल प्रधान, महकार तंवर ,बबली शर्मा, राम सहेली, कमल सिंह गौतम,बाबा जयवीर ,सौरभ चौहान , बिल्लू सैफी, राणा मुखर्जी, उदय सिंह,देवेंद्र खारी , तनवीर हुसैन, लोकेश यादव, शेखर यादव, गौरव,अच्छे मियां, रेणुका मेथी, लक्ष्मी दास, मोहम्मद चांद, गुलजार अल्वी, अमित ,विमला, मनोज यादव ,रूप सिंह,साहिल शेख ,अमित यादव, सिकंदर पासवान, साहिल चौधरी,
मुख्य रूप से मौजूद रहे।
 

Others Related News