आगामी होली के त्यौहार को लेकर नोएडा पुलिस हाई अलर्ट मोड पर, पूरे जिले में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
नोएडा ( जीएन न्यूज ,संवाददाता ) ।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था गौतमबुद्धनगर श्री शिवहरी मीना व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्धनगर अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में आगामी होली के पर्व को लेकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी नागरिकों से होली के पर्व को शांति पूर्वक व सौहार्द पूर्ण मनाये जाने की अपील की जा रही है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में लगभग 984 स्थानों पर होलिका दहन किया जाना है। होलिका दहन/होली के अवसर पर लगने वाले मेलों में संभावित भीड़ के दृष्टिगत सभी जगहो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की डयूटी सुनिश्चित की जा रही है। प्रतिदिन सभी जोन के डीसीपी/एडीसीपी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल/अर्धसैनिक बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।*
पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के 181 सेक्टर व 329 ग्रामों के आरडब्लूए/ग्राम सुरक्षा समीति के पदाधिकारियों के साथ होली पर्व के सम्बन्ध में गोष्ठी आयोजित की गयी एवं धर्मगुरूओं/संभ्रान्त व्यक्तियों/पीस कमेटी के साथ अब तक 74 से अधिक गोष्ठियों का आयोजन करते हुए उन्हे अपने-अपने समाज के लोगों को समझाने व पुलिस का सहयोग करने हेतु अवगत कराया गया है। इसके साथ-साथ ही बताया गया है कि अगर किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा होली के पर्व के अवसर पर किसी प्रकार से शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयत्न किया गया तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। पुलिस द्वारा अभी तक 44 संवेदनशील/हॉटस्पाट स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी बल व अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है तथा सिविल वर्दी में भी पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है एवं सीसीटीवी कैमरों व प्रत्येक थाना प्रभारियों के द्वारा ड्रोन कैमरों के माध्यम से अपने अपने थाना क्षेत्र में निगरानी की जा रही है तथा कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत हिस्ट्रीशीटरों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। पुलिस अधिकारीगण द्वारा होली के पावन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अन्य विभागों के अधिकारियों से गोष्ठी का आयोजन कर समन्वय स्थापति किया गया है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर को 10 जोन व 26 सेक्टर में विभाजित करते हुए सेक्टर स्कीम लागू की गयी है। सभी थाना क्षेत्रों के प्रत्येक हल्के में मोबाइल क्यूआरटी संचालित की गयी है व 02 कम्पनी पीएसी को तैनात किया गया है। होलिका दहन स्थल पर होलिका प्रबंधन कमेटी बनायी गयी है तथा होलिका दहन स्थल पर 02-02 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है। एंटी रोमियों स्क्वाइड द्वारा भी लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुये मनचलों पर कडी नजर रखी जायेगी।
शराब पीकर गाडी चलाने वालो/खुले में शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है एवं ब्रेथ एनालाइजर की सहायता से शराब पीकर गाड़ी चलाने वालो एवं हुड़दंगियों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही की जा रही है जिसमें दिनांक 10.03.2025 व 11.03.2025 को की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत् है।
जिसमें कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन में कुल 10047 व्यक्तियों को चैक किया गया जिसमें खुले में शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 292 बीएनएस के अन्तर्गत कुल 1136 व्यक्तियों के विरूद्ध एवं शराब पीकर गाडी चलाने वालो के विरूद्ध एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 116 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी तथा 7114 वाहन चैक करते हुये 1255 वाहनों के चालान किये गये व 36 वाहनों को सीज किया गया है।
आईटीएमएस के माध्यम से लगे सीसीटीवी कैमरों से सतर्क निगरानी रखते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध एम.वी. एक्ट व अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी। दुपहिया वाहन को नशे की हालत में चलाने पर या तीन सवारी पर वाहन को सीज करने की कार्यवाही की जायेगी। सभी थाना मोबाइल,सेक्टर मोबाईल, क्लेस्टर मोबाईल व पीसीआर एवं यातायात पुलिस व पीआरवी वाहनों को भी लगातार क्षेत्र के भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में होली पर्व के दृष्टिगत 11 मजिस्ट्रेट, 8 डीसीपी, 05 एडीसीपी, 17 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 950 एसआई, 100 महिला एसआई, आरक्षी 1850, महिला आरक्षी 550 तथा 350 होमगार्ड, ग्राम चौकीदार व पीआरडी को नियुक्त किया गया है एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु 06 टीआई, 42 टीएसआई, 175 मुख्य आरक्षी तथा 210 आरक्षी नियुक्त किये गये है। इस प्रकार कमिश्नरेट में होली पर्व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कुल 4311 अधिकारियों व कर्मचारियों की डयूटी लगाई गयी है।
*पुलिस द्वारा सोशल मीडिया, संवेदनशील स्थानों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं मुख्य स्थानों, मिश्रित आबादी वालो स्थानों पर लगातार फुट पैट्रोलिंग करते हुये सतर्क दृष्टि रखी जा रही है साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक/भडकाउ पोस्ट करने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित करके उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।त्योहार को भाई चारे के साथ मनाये,गौतमबुद्ध नगर पुलिस आपके साथ हैं।