नोएडा पुलिस ने गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया, चार गिरफ्तार
- Mar-24-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा पुलिस ने सेक्टर-63 में एक बड़े गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 7 किलो 200 ग्राम गांजा, 71,200 रुपये नकद, एक आई-20 कार और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बरामद गांजे की कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई है।
सेक्टर-63 पुलिस ने स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर एसजेएम कट के पास डी-ब्लॉक रोड पर चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान (29), साहिल अली (24), मनोज उर्फ मल्लाह (19) और अभिषेक (19) के रूप में हुई है।
पूछताछ में मुख्य आरोपी सलमान ने बताया कि वह दिल्ली से गांजा लाता है और अपने साथियों की मदद से उसे छिजारसी, चोटपुर, बहलोलपुर और गढ़ी चौखंडी में बेचता है। उसने यह भी बताया कि बरामद 71,200 रुपये उसने गांजा बेचकर कमाए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सलमान दिल्ली में किससे गांजा खरीदता था।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास:
मुख्य आरोपी सलमान का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामले दर्ज हैं।
बरामदगी का विवरण:
* 7 किलो 200 ग्राम गांजा (कीमत करीब 1 लाख रुपये)
* एक आई-20 कार
* 71,200 रुपये नकद
* पांच मोबाइल फोन
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और वे कहां से गांजा लाते थे। पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।