शिक्षक दिवस पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल का शुभारंभ, शिक्षा जगत की हस्तियों का हुआ सम्मान

ग्रेटर नोएडा/जी एन न्यूज भारत संवाददाता:

शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के कॉन्फ्रेंस हॉल का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह ने हॉल का उद्घाटन किया। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह और बरसात व दादूपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बलेराम सिंह को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर ओएसडी गुंजा सिंह ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पत्रकारों की जिम्मेदारी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, “पत्रकारिता में प्लस और माइनस दोनों पहलू होते हैं, जिन्हें समझना बेहद जरूरी है। पत्रकारों को संविधान के दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए, क्योंकि उनकी लिखी खबरें समाज पर गहरा असर डालती हैं।”कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा के बल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह साधन है, जो जीवन की हर कठिनाई को आसान बना देती है और व्यक्ति को ऊँचाइयों तक ले जाती है।यमुना प्राधिकरण के जीएम राजेंद्र भाटी ने कहा कि शिक्षा के बल पर किसी भी बड़ी मंजिल को आसानी से पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण लगातार शहर को आधुनिक और खूबसूरत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। कुछ गलत अधिकारियों की वजह से सभी पर उंगली उठाना उचित नहीं है, क्योंकि अधिकांश अधिकारी ईमानदारी और निष्ठा से काम कर रहे हैं।प्रधानाचार्य बलेराम सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम होती है। यदि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएँ, तो उनके द्वारा पढ़ाए गए बच्चे भविष्य में बड़े पदों पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा जर्नलिस्ट प्रेस क्लब अध्यक्ष नरेंद्र भाटी ने कहा कि यह सिर्फ एक भवन का उद्घाटन नहीं, बल्कि हमारे संघर्ष, समर्पण और पत्रकारिता के जज़्बे का प्रतीक है। प्रेस क्लब का उद्देश्य समाज की सच्ची आवाज़ बनना और पत्रकारिता के मानकों को ईमानदारी से निभाना है।कार्यक्रम में बिलासपुर नगर पंचायत अध्यक्ष संजय भैया, नोएडा प्राधिकरण से वैभव नागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अरविंद सिंह सहित प्रेस क्लब के सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।यह आयोजन न केवल शिक्षक दिवस को विशेष बना गया, बल्कि पत्रकारिता और शिक्षा – दोनों के महत्व को एक साथ रेखांकित किया।
 

Others Related News