बार एसोसिएशन सभागार में धूम धाम से मनाई गई फूलों की होली अधिवक्ताओं ने जिला जज से लेकर डीएम, डीसीपी सभी को पहनाई टोपी
- Mar-13-2025
ग्रेटर नोएडा/जीएन न्यूज भारत भूषण संवाददाता ।
जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर के द्वारा बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने गुलाल और फूलों से धूम धाम से होली मनाई। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला जज अविनाश सक्सैना बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि प्रधान न्यायधीश परिवार न्यायालय बुद्धी सागर ,डीएम मनीश वर्मा एवं डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी बतौर विशिश्ट अथिति उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट और संचालन सचिव अजीत नागर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेंद्र भाटी एडवोकेट ने जिला जज अविनाश सक्सैना, जिला जज परिवार न्यायालय बुद्धी सागर मिश्रा समेत डीएम मनीश वर्मा और डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी को होली की टोपी पहनाकर की गई। जिसके बाद सभी अधिवक्ताओं ने कविताओं एवं होली के गानों की धुनों पर जमकर गुलाल और फूल उडाए। इस अवसर पर जिला जज अविनाश सक्सैना ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए होली की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि होली का त्यौहार प्रेम का प्रतीक है। हमें चाहिए कि हम अपने साल भर के सभी वाद-विवादों को भूलकर होली के रंगों में रंग जाएं और प्रेम व उल्लास के साथ होली का त्यौहार मनाएं।वहीं इस अवसर पर अपर जिला जज प्रतीक्षा नागर,विकास नागर, संजय सिंह,विजय कुमार हिमांशू कुमार, चन्द्र मोहन श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा प्रियंका सिंह, सौरभ द्विवेदी ऋचा उपाध्याय, न्यायिक मजिस्ट्रेट दिव्यकांत राठौड, अर्पिता सिंह, नुपूर श्रीवास्तव, प्रभात कुमार, डीएम मनीश वर्मा और डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने भी सभी अधिवक्ताओं को होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मनीश वर्मा ने कहा कि रंगों के इस पावन पर्व को सभी मिलकर प्रेम और सौहार्द से मनाएं। इस अवसर पर कार्यक्रम में रेशराम चौधरी एडवोकेट, इंद्रवीर भाटी एडवोकेट, श्याम सिंह भाटी एडवोकेट, अजीत भाटी एडवोकेट, प्रमोद शर्मा एडवोकेट, सरदार बंसल एडवोकेट, राजकुमार गौतम एडवोकेट, विशाल नागर एडवोकेट, नीरज भाटी एडवोकेट, कपिल शर्मा एडवोकेट, सुशील शार्म एडवोकेट, अरूण नागर एडवोकेट, चरण सिंह भाटी एडवोकट, ब्रिजेश त्यागी एडवोकेट, शिवा त्यागी एडवोकेट, अंकुश शर्मा एडवोकेट, दीपक भाटी एडवोकेट, के के भाटी एडवोकेट, सचिन भाटी एडवोकेट, नितिन कपाशिया एडवोकेट आदि लोग मौजूद थे।
Others Related News
जी डी गोयंका में उन्मुखीकरण दिवस का आयोजन
- Mar-24-2025
तन की नहीं मन की सुंदरता देखनी चाहिए
- Mar-24-2025