ग्रेटर नोएडा में कबाड़ियों से रंगदारी वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
- Apr-15-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
थाना कासना पुलिस ने हथियार दिखाकर कबाड़ियों से रंगदारी वसूलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋषभ भाटी (19 वर्ष), सौरभ (21 वर्ष) और सलमान (21 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार, ये आरोपी स्थानीय कबाड़ियों से गत्ता ले जाने के एवज में प्रति किलो एक रुपया रंगदारी वसूलते थे। रंगदारी न देने पर वे कबाड़ियों को मारपीट और जान से मारने की धमकी देते थे। इस संबंध में एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे कबाड़ियों से रंगदारी वसूलने के लिए एक संगठित गिरोह चलाते थे। वे उन कबाड़ियों पर नजर रखते थे जो अपना गत्ता निकट के धर्मकांटे पर तुलवाने जाते थे। जैसे ही कोई कबाड़ी धर्मकांटे पर पहुंचता, उनके साथी मौके पर पहुंचकर उससे तौले गए माल का प्रति किलो एक रुपया रंगदारी वसूलते थे।
आरोपियों ने बताया कि वे ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लगभग सभी कबाड़ियों से इसी तरह रंगदारी वसूलते थे और उनकी प्रतिदिन की औसत कमाई 60-70 हजार रुपये तक हो जाती थी। उन्होंने बताया कि चूंकि गत्ते के कबाड़ी बाहरी व्यक्ति होते हैं, इसलिए वे शिकायत करने से बचते हैं, जिसका फायदा उठाकर वे उन्हें धमकाकर रंगदारी वसूलते थे।
पुलिस ने बताया कि छोटी-छोटी शिकायतों के आधार पर इस मामले की गंभीरता से जांच की गई और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।