नोएडा के चार स्कूलों में बम की झूठी सूचना, 15 वर्षीय छात्र अभिरक्षा में
- Feb-07-2025
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता:
नोएडा। 5 फरवरी को नोएडा के चार प्रतिष्ठित स्कूलों - हेरिटेज स्कूल, स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल को बम की धमकी वाले ईमेल मिले। ईमेल में स्कूल के बच्चों और स्टाफ को जान से मारने की धमकी दी गई थी और स्कूल परिसर में बम लगाने का दावा किया गया था।
इस सूचना से स्कूल प्रशासन और अभिभावकों में हड़कंप मच गया। स्कूलों को तुरंत खाली करा लिया गया और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच की। जांच में कोई बम या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, जिससे पता चला कि धमकी झूठी थी।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर, सर्विलांस टीम के साथ मिलकर ईमेल को ट्रैक किया गया और आरोपी की पहचान की गई।
6 फरवरी को, पुलिस ने सरिता विहार, दिल्ली में रहने वाले 15 वर्षीय छात्र को अभिरक्षा में लिया है । आरोपी एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। पूछताछ में उसने बताया कि सोशल मीडिया और समाचारों में बम की धमकियों की घटनाओं के बारे में पढ़कर उसे भी ऐसा करने का विचार आया। उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर VPN सॉफ्टवेयर का उपयोग कर अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की।
आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। उसे किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस घटना ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रशासन को सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी के साथ कोई और भी शामिल था।
Others Related News
ग्रेटर नोएडा में जाट समाज ने बनाया होली मिलन
- Mar-10-2025