साइबर ठगी का भंडाफोड़: नोएडा पुलिस ने 'डिजिटल अरेस्ट' गिरोह के सरगना को दबोचा, महिला से की थी 14 लाख की ठगी
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
नोएडा साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए, 'डिजिटल अरेस्ट' का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह के एक मुख्य सरगना को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने एक महिला से ₹14,05,300 की बड़ी रकम की ठगी की थी।
साइबर क्राइम थाना नोएडा को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर, पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 17 जून, 2025 को आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा। यह गिरफ्तारी एक ऐसे मामले से जुड़ी है, जिसमें जालसाजों ने खुद को दूरसंचार विभाग का अधिकारी बताकर पीड़िता को 'अवैध विज्ञापन और उत्पीड़न' का आरोप लगाकर धमकाया था।
दरअसल पीड़िता ने 26 मई, 2025 को साइबर क्राइम थाना नोएडा में शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में, उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने उन्हें डिजिटल रूप से गिरफ्तार करने का डर दिखाया और गिरफ्तारी के फर्जी दस्तावेज भी भेजे। इसके बाद, उन्होंने पीड़िता से विभिन्न बैंक खातों में ₹14,05,300 की भारी भरकम राशि हस्तांतरित करवा ली। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल धोखाधड़ी में शामिल बैंक खातों को फ्रीज कर दिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी विजय नगर, बवाना, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में संदीप ने खुलासा किया कि उसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर यस बैंक में एक खाता खुलवाया था, जिसमें पीड़ित महिला से ठगी गई पूरी रकम ₹14,05,300 प्राप्त की गई थी।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि संदीप द्वारा खोले गए बैंक खाते के खिलाफ एनसीआरपी पर कुल 21 शिकायतें दर्ज हैं। यह आंकड़े इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर सक्रिय था और कई अन्य लोगों को भी अपना शिकार बना चुका है। नोएडा साइबर क्राइम पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और उनके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।