यीडा क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, कई मकान ध्वस्त
- Mar-25-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) :
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को प्राधिकरण और पुलिस की संयुक्त टीम ने जेवर क्षेत्र के ग्राम साबोता, मुस्तफाबाद, किशोरपुर और रामनेर में कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
दरअसल प्राधिकरण को सूचना मिली थी कि यीडा के अधिसूचित क्षेत्र में कई भू-स्वामी बिना अनुमति के अवैध निर्माण कर रहे हैं, जो उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास अधिनियम, 1976 का उल्लंघन है। इसके बाद, उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई और क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। अवैध निर्माण कर रहे भू-स्वामियों को नोटिस जारी किए गए, लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य नहीं रोका।
यीडा के ओ.एस.डी. श्री शैलेन्द्र सिंह, जेवर के उपजिलाधिकारी श्री अभय सिंह, एयरपोर्ट के उपजिलाधिकारी दुर्गेश सिंह, यीडा के उपजिलाधिकारी शिव अवतार सिंह, जेवर के सहायक पुलिस आयुक्त सार्थक सैंगर और जेवर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने अधिसूचित क्षेत्र में स्थित कई भू-खंडों पर निर्माणाधीन बहुमंजिला मकानों को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण ने भू-स्वामियों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन उन्होंने निर्माण कार्य जारी रखा, जिसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यीडा के अधिसूचित क्षेत्र में किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य करने से पहले प्राधिकरण से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना अनुमति के निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ध्वस्तीकरण अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखी गई और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं हुई।