नोएडा पुलिस का बड़ा खुलासा: 15 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
- Mar-20-2025
नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।
थाना फेस 2 पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 15 चोरी के दोपहिया वाहन, तीन अवैध चाकू, एक चोरी का मोबाइल फोन और एक फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान, सतवीर उर्फ सोनू (उम्र 30 वर्ष), पुष्पेंद्र उर्फ मिंटू (उम्र 32 वर्ष) और कमल उर्फ कोमल (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों को सेक्टर 82 कट से भंगेल की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से 14 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी समेत कुल 15 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस ने तीन अवैध चाकू, एक ओप्पो कंपनी का चोरी का मोबाइल फोन और एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की है।
पुलिस के अनुसार, ये अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं, जो गौतमबुद्धनगर और आसपास के इलाकों में घूम-घूमकर लोगों द्वारा बाहर खड़े किए गए दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे। वे मौका देखकर वाहनों को चोरी करके फरार हो जाते थे। ये एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे और अपने पास अवैध हथियार भी रखते थे।
पुलिस ने यह भी बताया कि ये अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों को निशाना बनाते थे और उनके मोबाइल फोन भी चोरी करते थे। पकड़े जाने के डर से ये चोरी किए गए वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इस्तेमाल करते थे और लगातार अपना ठिकाना बदलते रहते थे।
हिर्देश कठेरिया एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। इनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, अवैध हथियार रखने और अन्य आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 15 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं, जिनमें डिस्कवर, यामाहा, टीवीएस, हीरो, केटीएम और बजाज जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन और तीन अवैध चाकू भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन अभियुक्तों के साथ और कितने लोग शामिल हैं और इन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।