भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) ने किया बैठक का आयोजन, संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
- Jul-26-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में संगठन को सशक्त करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस सम्मेलन में युवा नेतृत्व को आगे बढ़ाने की दिशा में विशेष कदम उठाए गए।
सम्मेलन में श्री कृष्ण ठाकुर को युवा जिला मीडिया प्रभारी तथा श्री पंकज भाटी को युवा जिला महासचिव नियुक्त किया गया। संगठन को विश्वास है कि नव नियुक्त युवा पदाधिकारी संगठन की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाएंगे और किसानों की आवाज़ को मजबूती से उठाएंगे।
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री जयवीर जी, ओमप्रकाश जी, रविन्द्र नागर जी और जिला अध्यक्ष श्यामवीर नागर जी युवा जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर जी कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई तथा उनके समाधान हेतु ठोस रणनीति बनाने का संकल्प लिया गया। और इस अवसर पर आगामी 30 जुलाई को होने वाली महापंचायत वीआईपी गेट दनकौर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने की अपील की।
Others Related News
भारत का उदय युवाओं से शुरू होता है: चिराग पासवान
- Jul-25-2025
रुद्राभिषेक कर सीएम योगी ने की लोक मंगल की कामना
- Jul-23-2025