ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली फार्म सोसाइटी में गार्ड और रेजिडेंट्स के बीच जमकर मारपीट, दो गार्ड गिरफ्तार
- Oct-04-2025
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) । ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाउसिंग सोसाइटियों में आए दिन विवाद और हंगामे की खबरें सामने आती रहती हैं। देर शाम ग्रेटर नोएडा की आम्रपाली फार्म सोसाइटी में ऐसा ही एक बड़ा विवाद देखने को मिला, जब सोसाइटी के गार्डों और कुछ रेजिडेंट्स के बीच गेट पर रॉन्ग साइड एंट्री को लेकर हिंसक झड़प हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक महिला के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें गेट पर दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर हमला करते और चीख-पुकार मचाते साफ तौर पर देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि विवाद के बीच फंसी महिला के साथ भी मारपीट की गई।
बताया जा रहा है कि विवाद तब शुरू हुआ जब कुछ रेजिडेंट्स रॉन्ग साइड से अपनी गाड़ी को सोसाइटी के गेट में इंटर करने की कोशिश कर रहे थे और गार्डों ने उन्हें रोका। इसी बात पर बहस शुरू हुई जो जल्द ही मारपीट में बदल गई।
मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय बिसरख थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी गार्डों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कहा है कि वह वायरल वीडियो और रेजिडेंट्स की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।