सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह दिल्ली सरकार की पॉल्यूशन को कम करने के प्रयासों से संतुष्ट नहीं है।

ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को कड़ी फटकार लगाई। अदालत ने कहा, "हम दिल्ली सरकार के प्रयासों से संतुष्ट नहीं हैं। सरकार ने ट्रकों की एंट्री रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया है।"

सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया, "113 एंट्री पॉइंट्स पर केवल 13 सीसीटीवी कैमरे ही क्यों लगाए गए हैं? केंद्र सरकार को इन सभी एंट्री पॉइंट्स पर पुलिस बल तैनात करना चाहिए। एक लीगल टीम गठित की जानी चाहिए जो यह सुनिश्चित करे कि वाहनों की एंट्री पर वास्तव में रोक लगी है या नहीं। इसके लिए हम बार एसोसिएशन के युवा वकीलों को नियुक्त करेंगे।"

जस्टिस अभय एस. ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर असंतोष व्यक्त किया है। आदेशों के बावजूद दिल्ली पुलिस समय पर स्टेज 4 के प्रतिबंधों को लागू कराने में असफल रही है। GRAP-4 के तहत लगे प्रतिबंधों को कम से कम अगले तीन दिनों तक और जारी रहना चाहिए। मामले की अगली सुनवाई 25 नवंबर को होगी।