फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेटे की जमानत करना माँ को पड़ा भारी, पहुंची जेल

ग्रेटर नोएडा  ( जीएन न्यूज, संवाददाता ) ।

थाना सूरजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने बेटे को ज़मानत दिलवाने के लिए फर्जी और कूटरचित दस्तावेज़ों का इस्तेमाल करने की कोशिश की थी। गिरफ्तार महिला की पहचान समीना (42 वर्ष), पत्नी जुबैर, निवासी ग्राम बिशनपुरा, थाना सेक्टर-58, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है।

दरअसल आरोपी महिला समीना अपने बेटे रहीस पुत्र जुबैर ज़मानत दिलवाने के लिए समीना ने सुनियोजित तरीके से फर्जी दस्तावेज़ तैयार करवाए।
जिसके बाद जमानत कराने के लिए न्यायालय में जो कागज़ात पेश किए, उनमें फर्जी आधार कार्ड, भूमि खतौनी और अन्य दस्तावेज़ शामिल थे। जोकि फ़र्जी तरीके से तैयार किये गए था। ये कूटरचित दस्तावेज़ कथित तौर पर जगदीश पुत्र स्व. पूरन सिंह और राजवीर पुत्र स्व. पूरन सिंह, निवासी दरियापुर, बुलंदशहर के नाम से तैयार किए गए थे।
मामले की गंभीरता तब और बढ़ गई जब यह सामने आया कि इन फर्जी कागज़ातों पर स्थानीय लेखपाल एवं दरोगा की नकली मोहरें भी अंकित की गई थीं। जिनका न्यायालय में इन जाली दस्तावेज़ों के प्रयोग का प्रयास किया गया था। जिसके बाद सुरजपुर थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना, जाली दस्तावेज़ों का इस्तेमाल के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी महिला समीना इसी मुकदमे में फरार चल रही थी, जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
 

Others Related News