कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य
ग्रेटर नोएडा ( जीएन न्यूज़, संवाददाता ) ।
थाना सेक्टर-113 पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले 04 अभियुक्ता सहित कुल 11 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 06 माउस, 03 हेडफोन विद माइक, 12 लैपटॉप चार्जर, 01 डीलिंक व 01 टी0पी0 लिंक बरामद।
दिनांक 21.11.2024 को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से विदेशी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले 04 अभियुक्ता सहित कुल 11 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के सेक्टर-117 से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 05 सिम कार्ड, 06 माउस, 03 हेड फोन माइक, 12 चार्जर लैपटॉप, 01 डी लिंक, 01 टी0पी0 लिंक व 01 वाई फाई राउटर बरामद किया गया है।
पूछताछ का विवरणः
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग विदेशी लोगों के कम्प्यूटर्स/लैपटाप पर पॉप अप भेजकर कम्प्यूर्स/लैपटॉप को हैंग कर दिया जाता था एवं माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट बनकर सर्विस के नाम पर कम्प्यूटर/लैपटॉप यूजर से वित्तीय ठगी की जाती थी। जिसमें से गिरफ्तारशुदा अभियुक्त विवेक द्वारा बताया गया कि मुझ पर इसी संबंध में एक अभियोग पटेल नगर थाना देहरादून उत्तराखंड में भी दर्ज है।
अभियुक्तों का विवरणः
1.नितेश सिंह पुत्र सतीश सिंह निवासी ग्राम हरदाशपुर, थाना दुल्लापुर, बनारस उम्र करीब 28 वर्ष।
2.एंड्रयू पुत्र लेमिन निवासी रिबोई पलंग काटा थाना पलंग काटा जनपद रिबोई उम्र करीब 24 वर्ष।
3.लुईस पुत्र आसियक निवासी ग्राम लेटी थाना दिमहशो जनपद दिमाहशो उम्र करीब 28 वर्ष।
4.आकाश सिंह पुत्र हरेंद्र सिंह निवासी राजनगर पार्ट-2 थाना पालम नई दिल्ली, उम्र करीब 27 वर्ष।
5.ऋतिक पुत्र जितेंद्र निवासी बदरपुर बार्डर सेक्टर-90, गुड़गांव हरियाणा उम्र 25 वर्ष।
6.विवेक मित्तल पुत्र अनिल कुमार निवासी अग्रोहा थाना हिसार जिला हिसार हरियाणा उम्र करीब 29 वर्ष।
7.राहुल पासवान पुत्र रामचन्द्र पासवान निवासी ग्राम गुज्जरवाल, थाना जोधा, जिला लुधियाना पंजाब उम्र करीब 26 वर्ष।
8.संगीता पुत्री सैम निवासी असम उम्र करीब 26 वर्ष।
9.टियानारो पुत्री मसावा निवासी नागालैंड, उम्र करीब 31 वर्ष।
10.यूनिस पुत्री मोहोज निवासी गोवाहटी, असम उम्र करीब 20 वर्ष।
11.सिमरन कश्यप पुत्री अतुल कश्यप निवासी दिसपुर, असम उम्र करीब 22 वर्ष।
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 534/2024 धारा 3(5)/318(4)/316(2)/317(5) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट थाना सेक्टर-113, नोएडा।
बरामदगी का विवरणः
1-19 लैपटॉप
2-20 मोबाइल फोन
3-05 सिम कार्ड
4-06 माउस
5-03 हेड फोन माइक
6-12 चार्जर लैपटॉप
7-01 डी लिंक
8-01 टी0पी0 लिंक
9-01 वाई फाई राउटर
आपराधिक इतिहास का विवरणः
मु0अ0सं0 0321/2024 धारा 66सी/66डी आईटी एक्ट, 75/120बी/420 भादवि थाना पटेलनगर, देहरादून, उत्तराखण्ड।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः
1.वरिष्ठ उ0नि0 मानवीर सिंह थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 कुलदीप कुमार थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0 दीपक कुमार थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0 सोनू कुमार थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
5.उ0नि0 कृष्णगोपाल थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
6.म0उ0नि0 दिशा वर्मा थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
7.म0उ0नि0 रानू थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
8.उ0नि0 ताहिर थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
9.है0का0 जगवीर सिंह थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
10.है0का0 प्रियंका थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
11.का0 यशवन्त थाना सेक्टर-113, कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।