बंगाल-पंजाब और गुजरात समेत चार राज्यों में बदले अधिकारी; नेताओं के रिश्तेदार DM-SP का ट्रांसफर

लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर कर रही है। चुनाव आयोग ने गुजरात पंजाब ओडिशा और पश्चिम बंगाल के जिला अधिकारियों का ट्रासफर किया है। कुछ दिनों पहले लोकसभा चुनाव से पहले ईसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए चुनाव आयोग ने छह राज्यों गुजरात उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाए थे।

एएनआई, नई दिल्ली। भारत का चुनाव आयोग (ईसीआई) गैर-कैडर अधिकारियों के लिए ट्रांसफर आदेश जारी किया है। ये अधिकारी चार राज्यों गुजरात, पंजाब, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में नेतृत्व पदों पर तैनात हैं।

ट्रांसफर होने वाले अधिकारी

गुजरात के छोटा उदयपुर और अहमदाबाद ग्रामीण जिलों के एसपी  पंजाब में पठानकोट, फाजिल्का, जालंधर ग्रामीण और मलेरकोटला जिलों के एसएसपी ढेंकनाल के डीएम और ओडिशा में देवगढ़ और कटक ग्रामीण के एसपी

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पूर्व बर्धमान और बीरभूम जिलों के डीएम